गरियाबंद।3 सितंबार 2025:- जिले में एक बार फिर दतेल हाथियों का आतंक दिखाई दे रहा है। पैरी नदी पार कर दो दतेल हाथी गरियाबंद इलाके में पहुंच गए हैं। दोनों हाथी फिलहाल कुकदा बांध के आसपास घूम रहे हैं। सुबह के समय यह हाथी सड़क पर चलते भी दिखाई दिए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
वन विभाग ने आसपास के लगभग 15 गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को हाथी से सावधान रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है। बावजूद इसके, खेती-बाड़ी का समय होने की वजह से ग्रामीणों को खेतों तक जाना मजबूरी बन गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन हाथियों में से एक पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल दोनों हाथी पांडुका वन परिक्षेत्र की ओर बढ़ गए हैं। इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Live Cricket Info