CG गरियाबंद 3 मई 2025:- गरियाबंद जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को मैनपुर इलाके के मोतिपानी गांव के पास जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक वर्दी पहने नक्सली मारा गया।
पुलिस ने बताया कि मारा गया नक्सली 8 लाख का इनामी था, जिसका नाम योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु था। वह बस्तर डिविजनल कमेटी का सदस्य था और बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। मौके से पुलिस ने एक SLR रायफल, 12 बोर बंदूक की गोलियां, मैगजीन, IED बनाने का सामान, दवाइयां और रोजमर्रा के कई सामान बरामद किए हैं।

सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों को मिली सफलता,8 लाख ईनामी नक्सली ढेर,,
Was this article helpful?
YesNo