कांकेर, 23 सितम्बर 2025।
जिले में युक्तियुक्तकरण के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई तय है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे 148 शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिन शिक्षकों ने अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, वे तत्काल पदस्थापना स्थल पर जॉइन करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। आंकड़ों के अनुसार, कांकेर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में अब तक 148 शिक्षक कार्यभार से अनुपस्थित हैं, जिनमें सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं।
कांकेर विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 16, प्रधान पाठक (प्रा.) 05, शिक्षक 05, व्याख्याता 03
चारामा विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 33, शिक्षक 07, प्रधान पाठक (मा.) 01, व्याख्याता 13
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 15, प्रधान पाठक (प्रा.) 02, शिक्षक 05, व्याख्याता 02
नरहरपुर विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 12, शिक्षक 01, व्याख्याता 05
दुर्गूकांदल विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 04, प्रधान पाठक (प्रा.) 01, शिक्षक 01
अंतागढ़ विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 02
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड: सहायक शिक्षक 01, शिक्षक 13, व्याख्याता 01
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को ई-ऑफिस के अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन एवं जनशिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और सभी प्रकरणों को समय पर निराकृत करने के लिए कहा।
साथ ही, प्रधानमंत्री जनमन योजना, किसान सम्मान निधि, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, धरती आबा कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पीडीएस भवन निर्माण, पोषण पुनर्वास केंद्र जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी गहन समीक्षा की गई।
विद्यालयों में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने, सभी विभागीय कार्यालयों में एक ही बैंक खाता संचालित करने और अनावश्यक खातों को मर्ज करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए।
बैठक में डीएफओ भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिले में युक्तियुक्तकरण के बाद भी 148 शिक्षक नहीं पहुँचे स्कूल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।