कांकेर /चारामा 25 मई 2025:- नेशनल हाइवे में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है,वही कांकेर से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक परिवार नौ लोग दुर्घटना का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना चारामा के अंतिम और बालोद जिला के प्रारंभिक सीमा मचांदूर नाका नेशनल हाइवे 30 का है। जहां एच पी पेट्रोलियम वाहन और कार की आमने सामने टक्कर हो गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए,और कार में सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कार सवार एक ही परिवार के है जो कि रायपुर के महावीर नगर में रहते है जो अपने परिवार के साथ दंतेवाड़ा घूम कर वापस अपने घर रायपुर जा रहे थे। रास्ते में कांकेर जिले के आखिरी छोर मचांदूर नाका के पास एच पी पेट्रोलियम गाड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।।
सभी घायलों को आनन फानन में संजीवनी वाहन 108 के माध्यम से चारामा अस्पताल लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक इलाज चल रहा है,वहीं दो लोगों की गंभीर हालत होने के कारण उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाने का कार्य कर रही है।

दुर्घटना ब्रेकिंग :- बस्तर भ्रमण करने आए परिवार दुर्घटना का हुए शिकार,एक परिवार के 9 लोग दुर्घटना में हुए घायल,दो की हालात नाजुक,,,
Was this article helpful?
YesNo