कांकेर के एक निजी स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं से गलत व्यवहार बेड टच करने का आरोप लगा है। इस घटना से नाराज छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया।
परिजनों का कहना है कि छात्राओं ने इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया, लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं की। इस पर परिजनों ने नाराजगी जताई और प्रिंसिपल पर मामले को छुपाने का आरोप लगाया।
प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को हटाया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि आज ही पुलिस और अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी।
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।