चारामा (कांकेर), 1 अगस्त 2025: चारामा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी में शनिवार को खाद की भारी कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में किसान सरकारी खाद गोदाम के सामने एकत्र हुए और जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि इस समय धान की फसल में खाद डालने का सही समय है, लेकिन उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है जिससे फसल पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि अगर समय रहते खाद नहीं डाली गई, तो फसल की बढ़वार रुक जाएगी और उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उन्हें खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि फसल को नुकसान से बचाया जा सके।
किसानो का यह भी कहना है कि संबंधित अधिकारियों कि लापर हमारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों ने कहा कि वे कई बार गोदाम का चक्कर काट चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी गब्बर सिन्हा भी पहुंचीं। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस विषय को जिला स्तरीय बैठकों में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, “अभी खेतों में खाद डालने का समय है। यदि यही समय निकल गया, तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है और फसल तक नष्ट हो सकती है।”
तेजेश्वरी सिन्हा ने यह भी कहा कि वे खुद अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में खाद वितरण की स्थिति का निरीक्षण करेंगी और जिन क्षेत्रों में कमी है, वहां तत्काल सुधार के प्रयास करेंगी। उन्होंने अधिकारियों से भी अपील की कि किसानों की इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता से लें।

CG खाद की किल्लत को लेकर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सरकारी गोदाम के सामने घंटों तक बैठे रहे किसान,,
Was this article helpful?
YesNo