Cg कांकेर /चारामा :- ग्राम सिरसिदा में किसानों को इन दिनों चोरों की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान की कटाई के व्यस्त मौसम में, जब किसान अपनी फसलों को उपार्जन केंद्रों में बेचने में लगे हुए हैं, चोरों ने उनके खेतों में लगे बोरवेल के केबल्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
रात के अंधेरे में सक्रिय चोर, बोरवेल के केबल्स को काटकर चोरी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि चोर केबल को बोर के गहरे हिस्से से काटते हैं, जिससे उसे दोबारा जोड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह चोरी किसानों के लिए आर्थिक नुकसान के साथ-साथ तकनीकी समस्या भी पैदा कर रही है, क्योंकि इन केबल्स के जरिए उनकी सिंचाई व्यवस्था चलती है।
चोरी का कारण और इसके पीछे का मकसद
बताया जा रहा है कि चोर इन केबल्स में लगे तांबे (कॉपर) को निकालकर बेच देते हैं। केबल को छीलकर कॉपर अलग किया जाता है, जो बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है।ग्राम सिरसिदा में हो रही इन घटनाओं ने किसानों की सुरक्षा और आजीविका पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।