CG क्राइम :- कोंडागांव जिले के फरसगांव पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी की बड़ी श्रृंखला का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी सुब्रत राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 23.68 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.30 लाख रुपये है। यह कार्रवाई एनएच-30 के ग्राम चिचाड़ी के पास नाकेबंदी के दौरान की गई।
पुलिस की बड़ी सफलता
आरोपी सुब्रत राय फरसगांव का निवासी है और उस पर छत्तीसगढ़ में पहले से ही गांजा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी उसके खिलाफ एक-एक मामला लंबित है। विगत छह महीनों से छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया आरोपी
फरसगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-30 पर चिचाड़ी गांव के समीप नाकेबंदी की और आरोपी को बुलेट मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने गांजा को आठ अलग-अलग पैकेट में छुपा रखा था।
पुलिस ने आरोपी से गांजा तस्करी के अवैध धन से खरीदी गई एक हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस अवैध कारोबार से लंबे समय से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरसगांव पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क पर एक कड़ी चोट है।