कोंडागांव ज़िले के फरसगांव में पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली के साथ-साथ कई जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए।
पुलिस का यह प्रयास युवाओं को नशे की लत से दूर करने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए था। कार्यक्रम में बताया गया कि नशे की वजह से सड़क हादसे, असमय मौतें और घर-परिवार में तनाव बढ़ रहे हैं। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में एसडीओपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी संजय सिंदे और पुलिस टीम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गायत्री परिवार और कई सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर नशा मुक्त समाज की अपील की।

फरसगांव पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, जागरूकता रैली निकाली
Was this article helpful?
YesNo