गोरखपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां दो महिलाओं ने अपने शराबी पतियों से परेशान होकर एक-दूसरे से शादी कर ली। ये महिलाएं सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से मिलीं और अपनी एक जैसी परेशानियों की वजह से करीब आ गईं।
गुरुवार शाम को गोरखपुर के शिव मंदिर में कविता और गुंजा ने शादी की। इस शादी में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई, कविता को सिंदूर लगाया और दोनों ने सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ रहने की कसम खाई। उन्होंने बताया कि वे अपने पतियों की शराब की आदत और घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी थीं। इंस्टाग्राम पर उनकी बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने का फैसला कर बैठीं।
गुंजा ने कहा, “हमने अपने पतियों की आदतों से परेशान होकर एक शांत और सुखी जीवन का चुनाव किया। अब हम गोरखपुर में साथ रहेंगे और अपना जीवन खुद बनाएंगे।” मंदिर के पुजारी ने बताया कि महिलाओं ने शादी की सारी रस्में पूरी कीं और साथ रहने का फैसला किया।
Live Cricket Info