कांकेर:- छत्तीसगढ़ में आयोजित साईं नेशनल क्रिकेट लीग चयन प्रतियोगिता में कांकेर जिले ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राज्यभर के विभिन्न जिलों में हुए ट्रायल्स के पश्चात छत्तीसगढ़ से कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें से कांकेर जिले के 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते जगह बनाई है चयनित खिलाड़ियों के नाम हैं:
अभिषेक कोर्राम,गुलशन रंगारी,सत्यजीत रॉय,शशांक नेताम,अजय नेताम इन खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने कौशल और अनुशासन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और जिले का नाम रोशन किया। आगामी मैच जबलपुर (मध्यप्रदेश) में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की टीमों के साथ होगा। इन टीमों के बीच विजेता टीम का मैच पठ पूर्ति स्थित हील व्यू स्टेडियम में अगले राउंड के लिए आयोजित किया जाएगा। कांकेर जिले से चयनित इन युवाओं की यह सफलता उनके अथक परिश्रम, खेल के प्रति निष्ठा और वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

कांकेर के पांच होनहार खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ टीम से नेशनल क्रिकेट लीग हेतु चयन
Was this article helpful?
YesNo