Monday, 23 December, 2024

नारंगी नदी पुल पर चार वाहन आपस में टकराए, पिकअप ड्राइवर और एक महिला हुई गंभीर रूप से घायल


कोण्डागांव, छत्तीसगढ़।
कोण्डागांव के नारंगी नदी पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (एनएच-30) पर एक दर्दनाक हादसे में चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे पिकअप के ड्राइवर और उसमें सवार एक महिला घायल हो गए। दुर्घटना तब हुई जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गलत लेन में जाकर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई।

इस टक्कर के तुरंत बाद, ट्रक के रुकते ही पीछे से आ रही अन्य ट्रकें भी उसमें भिड़ गईं, और इसी दौरान एक दूसरी पिकअप भी इस हादसे की चपेट में आ गई। चार वाहनों की इस टक्कर से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना की सूचना मिलते ही कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घायल पिकअप ड्राइवर और महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़: लोक निर्माण विभाग में अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी,50 से अधिक अधिकारियों का तबादला

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …