CG कोंडागांव /केशकाल :– पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विश्रामपुरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार युवकों से वसूले गए 45,000 रुपये नकद, आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और नौ एडमिट कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
मामले का विवरण:– थाना सिटी कोतवाली, कोंडागांव में 23 नवंबर को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 नवंबर को जीवनलाल सोम निवासी हल्दीभाटा, जिला धमतरी ने पुलिस भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे और उसके साथियों से 45,000 रुपये ऐंठ लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दिया।
पुलिस विभाग ने एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया, कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जीवनलाल सोम को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से 30,000 रुपये और नौ एडमिट कार्ड बरामद हुए। अन्य दो आरोपियों, उदय शोरी और हेमलाल मरकाम, के पास से 7,000 रुपये और 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नौकरी या अन्य किसी प्रलोभन में न आएं और इस तरह के मामलों में सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति ऐसी ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।