Monday, 23 December, 2024

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख की हाई-प्रोफाइल ठगी का खुलासा, पिता-पुत्र सहित 4 पर मामला दर्ज

कवर्धा छत्तीसगढ़ 11 नवंबर 2024। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लोगों से 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने निवेशकों को 10 प्रतिशत मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापस करने का लालच दिया। इस धोखाधड़ी में कथित तौर पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कवर्धा के सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मामले में मुख्य आरोपी नारायण धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे, धर्मेंद्र धुर्वे और हर्षित जगमग हैं, जो डी वाई पी धुर्वे ब्रदर्स नाम से एक फर्जी कंपनी चला रहे थे। इस कंपनी की स्थापना 2022 में की गई थी, जिसके माध्यम से निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश का प्रलोभन दिया गया। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने निवेशकों से भारी रकम जुटाई और उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें ठगा।

इन्हें भी पढ़े :  जिले के 05 नगरीय निकायों के 81 वार्डों और 454 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन जल्द, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों में आम चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

इस ठगी में एक महिला की भी संलिप्तता बताई जा रही है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निवेशकों को नियमित मासिक रिटर्न और वर्ष के अंत में मूलधन लौटाने का भरोसा दिलाया गया था। पुलिस का मानना है कि इस ठगी में बड़े पैमाने पर लोगों के निवेश किए गए पैसे का दुरुपयोग किया गया है।

यह मामला निवेशकों को इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने और किसी भी निवेश से पहले सावधानी बरतने का संदेश देता है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …