चारामा ब्लाक के ग्राम पंचायत किलेपार में रंगपंचमी के अवसर पर 19 मार्च को होली मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रामधुनी चौक, बड़ेपारा में आयोजित होगा, जिसमें फाग गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजेश्वरी गब्बर सिन्हा (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर) होंगी, जबकि अध्यक्षता नैना ध्रुव (सरपंच, ग्राम पंचायत किलेपार) करेंगी। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
आयोजन समिति ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लें और इसे सफल बनाएं।
मुख्य आयोजन कर्ता चंदन सोनी, व्यसनारायण जैन,आगेश यादव, राकेश सोनी,घसीया मटियारा, विमल पम्मार, कुलेश वर्मा,रवि नेताम,अमरपाल कुरैटी, रानू शोरी,अश्वनी कोमरा एवं समस्त ग्राम के युवा साथी।
ग्राम किलेपार में होली मिलन और सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन,,,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।