कांकेर:- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पुरी में आज लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने नए पक्के घरों में गृह प्रवेश किया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में सरपंच दीपक गावड़े जिन्होंने योजना के तहत मिले आवासों को गरीब परिवारों के लिए “जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम” बताया। कार्यक्रम में सचिव श्री रामसिंग साहू ,उप सरपंच आत्मा जैन, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
इस योजना से अब तक ग्राम पंचायत में सैकड़ो परिवारों को पक्के मकान का लाभ मिला है।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पक्के घर में रहने का सपना पूरा हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का गृह प्रवेश सम्पन्न
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।