अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर,सर्चिंग आपरेशन जारी,आपरेशन,1 जवान घायल,1 सहयोगी शहीद : गृहमंत्री
नारायणपुर 21 मई 2025:- नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटे तक चला आपरेशन, 1 जवान घायल, 1 सहयोगी जवान के शहीद होने की सूचना है,
वही नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में पुलिस को मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर बात करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। श्री शर्मा ने बताया कि, 50 घंटों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि, मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, केवल मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि, एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस बल का एक सहयोगी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
गृहमंत्री शर्मा ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
