कांकेर 31 अक्टूबर 2025:- चारामा में विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल के दौरान अव्यवस्था साफ दिखी। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने आए बच्चों के साथ भोजन व्यवस्था में भारी अनियमितता दिखा, बच्चों को भोजन करने के लिए बैठने की जगह नहीं मिली बच्चे खड़े खड़े ही भोजन करने की मजबूर थे,उस वक्त और भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे लेकिन वे मुखबधिर होकर खड़े रहे।
बताते चले कि चारामा ब्लॉक से 65 पंचायतों के बच्चे इस खेल आयोजन में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम 29 से 31 अक्टूबर तक होना है, लेकिन अव्यवस्थाओं ने तैयारी और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां बच्चों की सुरक्षा, भोजन और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है
बच्चे आत्मानंद स्कूल परिसर के बाहर बच्चों को खड़े होकर भोजन करना पड़ा, जबकि पीने के पानी के पास गंदगी का अंबार नजर आया। बच्चों की सेहत से जुड़ी इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों और गलोगों में नाराज़गी है। आयोजन जनपद पंचायत चारामा के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में चुप्पी साधे रहे।
घटना पर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और वे अपने प्रवास के बाद इस पूरे मामले पर संज्ञान लेंगी।

बस्तर ओलंपिक में दिखा भारी अव्यवस्था, बच्चों को खड़े-खड़े करना पड़ा भोजन, जिम्मेदार अधिकारी बने मुख दर्शक
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।