नारायणपुर 16 सितंबर 2025:- नारायणपुर जिले के देवगांव जलाशय योजना में बन रहे डैम में अब विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस डैम को तत्काल बंद करने की मांग कर रहे हैं।
बताते चलें कि देवगांव में एक जलाशय है, जिसमें डैम बनने जा रहा है। इसका विरोध ग्रामीण प्रारंभ से ही कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा में भी इस डैम को बनने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया गया था, परंतु इसका निर्माण जारी है। इसी वजह से आज सभी लोग इस डैम निर्माण को बंद करने के लिए कलेक्टर से मिलने आए हैं।
ग्राम के निवासी सुखियारो वट्टी ने बताया कि जिस जगह यह डैम बन रहा है, वहां उनकी उपजाऊ भूमि है, जिस पर वे सालों से खेती कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्राम के अन्य किसान भी हैं जिनकी भूमि डैम बनने से नष्ट हो जाएगी। हालांकि सरकार इन्हें मुआवजा देने की बात कर रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हमें मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि वही उपजाऊ भूमि चाहिए।
कई ग्रामीणों का पट्टा नहीं: देवगांव निवासी कुलेश्वर साहू ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से ग्राम के सभी लोग उस स्थान पर कृषि कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कई लोगों की भूमि का पट्टा नहीं बन पाया है। डैम का निर्माण होता है तो कई परिवारों के हाथ से भूमि चली जाएगी और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिल पाएगा।क्षेत्रवासियों ने बताया कि इसके लिए वे कलेक्टर से मिले हैं। कलेक्टर ने ग्रामसभा में इस विषय पर चर्चा करने की बात कही है।

CG डैम निर्माण पर बवाल: सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया विरोध, कहा– मुआवजा नहीं, उपजाऊ जमीन चाहिए
Was this article helpful?
YesNo