Sunday, 22 December, 2024

CG – बालको के ब्लीचिंग प्लांट में रेत का अवैध भंडारण,माइनिंग अफसर सहित टीम ने मौके पर पहुंच 12 वाहन की जब्त,नोटिस भी किया जारी,कार्रवाई से हड़कंप…

कोरबा 12 नवंबर। बालको के ब्लीचिंग प्लांट में अवैध रेत भंडारण और रेत के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। माइनिंग विभाग की टीम ने असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर उत्तम खूंटे के नेतृत्व में छापेमारी कर 12 गाड़ियों को जब्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार्रवाई के दौरान बालको के ब्लीचिंग प्लांट से एसीसी इंडिया, केसीसी और L&T कंपनियों को नोटिस भी जारी किया गया है। जांच टीम के पहुंचते ही रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद ड्राइवर को रेत माफियाओं ने वहां से भगा दिया।

माइनिंग विभाग की इस कार्रवाई से रेत तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और अवैध रेत भंडारण में शामिल अन्य तत्वों पर भी विभाग की नजर बनी हुई है। मामले की जांच जारी है, और माइनिंग टीम ने इस तरह के अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।

इन्हें भी पढ़े :  CG बालोद ब्रेकिंग :- बड़ा सड़क हादसा। राजा राव पठार जा रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने मचाई तबाही

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …