कांकेर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की छात्राएं सम्मिलित हुईं।
इस कार्यशाला में कैरियर मार्गदर्शक सुनील नेताम ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उनके विभिन्न स्तरों, अध्ययन संसाधनों और करियर विकल्पों को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। छात्राओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास के जरिए वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं—बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, नवा बिहान, और कन्या भ्रूण हत्या निषेध अभियान के संबंध में भी छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महिला संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी, महिला सशक्तिकरण केंद्र से जिला मिशन समन्वयक लीलाधर नाग, जेंडर विशेषज्ञ खुलेश साहू एवं विजेता जुर्री, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ संजय देवांगन, डाटा एंट्री ऑपरेटर कन्हैया लाल सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखी जा रही हैं।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
