चारामा, कांकेर 20 जुलाई 2025। चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिरौद गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूर्या गोटा (उम्र 26 वर्ष) पिता लीलाराम गोटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी।
रविवार की शाम सूर्या अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने उसे आसपास तलाशना शुरू किया, लेकिन काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के दौरान युवक का शव पड़ोसी की बाड़ी में स्थित एक पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Live Cricket Info