राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी हादसे की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ पर मौजूद रोपवे स्टेशन पर ट्राली रोपवे से अलग होकर गिर गई,इस हादसे में बीजेपी नेताओं की घायल होने की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रहा है,इस दुर्घटना में भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई है, उनके कंधे और पीठ में गहरी चोट की आशंका है, घायल नेताओं को स्थानीय नेताओं ने ट्रॉली से बाहर निकाला और डोंगरगढ़ के अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरत वर्मा को राजनांदगांव लाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश मंत्री भरत वर्मा मां बम्लेश्वरी माता का दर्शन करने डोंगरगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान मनोज अग्रवाल और भाजपा नेता दया सिंह भी साथ मौजूद थे,जो माता के दर्शन के बाद छह लोग ट्राली में सवार होकर नीचे उतर रहे थे उसी दौरान ट्राली अलग होकर गिर गई,इधर स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

CG – ब्रेकिंग : डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा, रोपवे की ट्रॉली अलग होकर गिरी.. पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भरत वर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेता थे सवार, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल…
Was this article helpful?
YesNo