धमतरी 25 जून 2025 । धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी विकासखंड के ग्राम रतावा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता एवं लाभ – संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना तथा उनकी सुविधाओं को अद्यतन करना था।
*शिविर की मुख्य उपलब्धियाँ…*
योजना / सुविधा नये पंजीकरण अद्यतन/अपडेट किए गए…
आधार कार्ड 23 —
आयुष्मान कार्ड — 4
पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन 12 —
श्रम कार्ड 15 —
*शिविर का उद्देश्य…*
जनजातीय एवं वंचित वर्गों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना,आधार, आयुष्मान, उज्ज्वला, श्रम कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेजों को सुलभ बनाना,गांव में डिजिटल व प्रशासनिक साक्षरता बढ़ाना,दस्तावेजी कमी एवं जानकारी की कमी को पूरा करके ग्रामवासियों की जीवन-स्तर में सुधार लाना।
इस मौके पर उमेश देव सरपंच ग्राम पंचायत रतावा एवं अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी,सत्यवती नेताम जनपद सदस्य,सरपंच गण सियाराम मंडावी सरपंच बिरनासिल्ली ,सुषमा नाग पोड़ागांव, ऊषा नेताम पदमपुर , शकुंतला नेताम गिधावा,रेखा मरकाम लखनपुरी, खुशी नाग अध्यक्ष सोसायटी घटुला सहित अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही और लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

CG – धमतरी : रतावा में धरती आबा शिविर का अयोजन, लोगों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ,सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश देव, जनपद सदस्य सहित कई सरपंच रहे मौजूद…
Was this article helpful?
YesNo