धमतरी/नगरी 18 फरवरी 2025। जिले के अंतिम छोर में संचालित शास. हाई स्कूल तुमड़ी बहार में दसवीं के स्कूली छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम सपन्न हुआ,
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति प्रतिनिधि एवं सक्रिय सदस्य डी. के यादव,कार्यक्रम की अध्यक्षता के. एल.बिसेन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया, वहीं नवमी के छात्र,छात्राओं द्वारा दसवीं के छात्र को स्माइल टैग लगाकर स्वागत किया गया।
सत्र 2024,25 में कक्षा दसवीं से ईयर ऑफ द स्टूडेंट बालक वर्ग से नोकेश्वर यादव एवं बालिका वर्ग से रीना मरकाम को प्रदान किया गया, वहीं 2023, 24 में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ललिता यादव को अमृतलाल बारला सहायक ग्रेड 3 के द्वारा ₹1100 सौ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया,बिदाई कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि डी.के.यादव ने संबोधित करते हुए विद्यार्थीयों विकास के लिए प्रेरक बाते कही,साथ ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाने वाले को प्रथम, द्वितीय शाला प्रबंधन समिति प्रतिनिधि एवं स्टॉफ और पुरस्कृत कर नावाजे जाने के लिये अवगत कराते हुये स्कूली छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।
दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आने वाले वर्ष में स्कूल के नाम रोशन एवं परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करने के लिए बातें कही गई इस कार्यक्रम की संचालन नवमी की छात्रा किरण मरकाम ने किया,इस कार्यक्रम में उपस्थित के. एल.बिसेन प्राचार्य महेश्वरी साहू, व्याख्याता डिगेशवरी साहू, व्याख्याता एवं तोकेश्वर सिंन्हा व्याख्याता शिक्षक ,अमृतलाल बारला सहायक ग्रेड 3 सभी संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
CG : हाई स्कूल तुमड़ी बहार में दसवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई, प्रथम आने वाले बच्चों का किया गया सम्मान…*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।