सुकमा। 2 सितम्बर 2025:- नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर माओवादी हिंसा ने निर्दोष ग्रामीणों की जान ले ली। केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसेटी के नंदापारा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
कैसे हुई वारदात
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया। अगवा करने के कुछ घंटे बाद ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों की पहचान पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस मुखबिरी का आरोप
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था। यही कारण बताते हुए उनकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस की कार्यवाही
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। सुकमा पुलिस ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
पुलिस की अपील
सुकमा पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
