मनेंद्रगढ़ 10 सितंबर 2025:- जिले के मनेंद्रगढ़ वनमंडल के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के छरछा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुबह शौच के लिए गई 9 माह की गर्भवती महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला इसी महीने डिलीवरी के लिए तैयार थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, महिला पर हमला उस वक्त हुआ जब वह घर से बाहर निकली। गर्भवती होने की वजह से वह भाग नहीं पाई और भालू ने उसके चेहरे पर कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार भालुओं का आतंक बढ़ गया है। आए दिन भालू गांवों में घूमते नजर आते हैं और किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। हाल ही में वन विभाग ने मनेन्द्रगढ़ से भालू को पकड़कर बिहारपुर के जंगलों में छोड़ा था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह घटना वन विभाग की लापरवाही का नतीजा है?
ग्रामीणों का कहना है कि यदि भालुओं की बढ़ती आवाजाही और हमलों पर रोक नहीं लगी तो किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है। फिलहाल, घायल गर्भवती महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है और गांव के लोग डरे-सहमे हुए हैं।

सुबह शौच के लिए निकली 9 माह की गर्भवती महिला पर भालू का हमला, चेहरा नोचकर किया लहूलुहान,ग्राम में दहशत का माहौल,
Was this article helpful?
YesNo