चारामा, 16 मई — चारामा क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित एक महीने लंबे समर कैंप 2025 का आज भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 15 अप्रैल से 15 मई तक चले इस कैंप में चारामा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 5 से 20 वर्ष आयु वर्ग के 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चारामा थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र साहू उपस्थित रहे।
इस कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों को क्रिकेट की तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का प्रशिक्षण देना था। समापन अवसर पर तीन टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चारामा व्हाइट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर समर कैंप विजेता का खिताब अपने नाम किया।
समारोह के दौरान श्री जितेन्द्र साहू ने बच्चों को जीवन में अनुशासन, मानसिक एवं शारीरिक मजबूती के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विशेष पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे:
बेस्ट प्लेयर ऑफ समर कैंप: अरनव तिवारी
बेस्ट बैट्समैन: लक्ष्मीकांत
बेस्ट बॉलर: निश्चय बोस
बेस्ट विकेटकीपर: अभिनव तिवारी
राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अर्पित
फेयर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अक्षत सुखदेवे
उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को निक्की स्पोर्ट्स चारामा द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों — श्री तरुण देवदास, विनय पाण्डेय, सुनील ठाकुर, राजेन्द्र ओझा, तुसार नागवंशी, मिथलेश शर्मा — सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की।
चारामा क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष श्री अंकित गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री चंद्र शिवम सिन्हा, कोच श्री निखिल देवांगन, श्री सोमेश जुर्री एवं श्री नवीन राय ने इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा,
> “यह कैंप केवल क्रिकेट प्रशिक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मविश्वासी, अनुशासित और भविष्य के लिए तैयार करने का प्रयास है। हमारे संगठन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि ड्यूस बॉल क्रिकेट की शुरुआत चारामा जैसे क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, और यह समर कैंप पिछले दो वर्षों से निरंतर सफलता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
समापन पर चारामा क्रिकेट संगठन ने सभी कोचेस, प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक रूप देने का संकल्प दोहराया।
Live Cricket Info