धमतरी 9 सितंबर 2025। धमतरी में नदी पार करते वक्त तीन ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गए,इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने सैलाब को मात देकर किसी तरह खुद को बचाया,दरअसल बरसात के मौसम में इन दिनों रुक, रुककर खूब बारिश हो रही है,लिहाजा वनांचल क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है.. जहां पुल,पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरना पड़ रहा है,लाजमी है ऐसे में ग्रामीण रिस्क लेकर बाढ़ से लबरेज नदियों को पार कर रहे हैं,जो ग्रामीणों के लिए जरूरत और मजबूरी दोनों बन गई है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना दुगली थाना क्षेत्र के बीते रविवार की है,बताया जा रहा है कि जिले के वनांचल क्षेत्र के जबर्रा गांव के तीन ग्रामीण सुकलाल ,राजकुमार 35 वर्ष और मनिहार मरकाम 34 वर्ष बाईक में सवार होकर गरियाबंद जिले के रावनडिग्गी गांव गए दवाई खरीदने गए हुए थे,जहां शाम करीब 5:30 बजे तीनों वापस गांव लौट रहे थे, तभी देखा कि बीच में पड़ने वाले काजल नदी में तेज बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया ,ऐसे में तीनों बाईक को वहीं खड़ी कर एक दूसरे के हाथ थामे नदी को पार कर रहे थे,उसी दौरान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा जिसके चलते तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए।
ख़बर है कि इस दौरान दो ग्रामीण राजकुमार और सुकलाल उफनते नदी को किसी तरह तैरकर पार किए और नदी से करीब दो सौ मीटर दूर सुरक्षित बाहर निकले,लेकिन मनिहार मरकाम पानी के तेज बहाव में बह गए,वहीं इस बात की जानकारी जब परिजन और ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचकर उसे ढूंढना शूरू किए, देर रात टार्च की रौशनी में तालाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला,वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलीस और ग्रामीणों ने मिलकर अगले दिन यानी बीते कल सोमवार की सुबह जब फिर से उसे ढूंढना शूरू किया तो मनिहार मरकाम का शव करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुई,जिसके बाद मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु की,बताया जा रहा है कि मृतक युवक रिश्ते में सरपंच का देवर लगता था।
इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है, परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है, बताते है कि इस क्षेत्र के नदी नालों में बाढ़ होने से इलाके के मुनईकेरा, रतावाडीह,भोभलाबाहरा, देवगांव, जबर्रा, खरखा और मारागांव सहित दर्जनों गांव का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।
24 सालों से ग्रामीणों की मांग जारी लेकिन नहीं बन पाया पुल…
ग्रामीणों की माने तो इस नदी में पुल निर्माण के लिए बीते करीब 24 वर्षों से मांग कर रहे हैं, फिर भी पुल का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है, बताया कि पूर्व बजट में नाम आ गया था फिर भी निर्माण नहीं हो सका,वहीं अभी भी बजट में शामिल है,बताया कि यह मार्ग उस क्षेत्र के ग्रामीणों के मुख्य मार्गों में से एक है,उन्हें इस नदी को पारकर अन्य जगहों तक ज़रूरत के सामान या जरूरी कार्यों के लिए जाना पड़ता है, बताया कि बारिश के दिनों में जैसे तैसे वो आवाजाही कर लेते हैं,लेकिन बारिश के दिनों में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,लिहाजा जान हथेली में रखकर उफनते नदी को पार करना होता है।

CG – पानी के तेज बहाव में बहे तीन युवक,हादसे में सरपंच के देवर की मौत,2 लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया,दवाई लेकर घर लौटने के दौरान काजल नदी में…
Was this article helpful?
YesNo