कांकेर 28 अप्रैल 2025/ भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण के साथ पानी के स्रोतों की जांच कर बंद पड़े हैंडपंपों की संधारण कार्य तेजी से कर रहें है।
इसी कड़ी में गत दिवस नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बासनवाही और चारामा विकासखण्ड के ग्राम गिरहोला तथा अरौद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं का विभागीय टीमों ने जायजा लिया। इस दौरान सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया गया। पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रामीणों को बचाया जा सके। पीएचई विभाग ने मरम्मत योग्य हैंडपंपों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का निर्देशित भी किए हैं। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

भीषण गर्मी से पेयजल संकट को देखते हुए पी एच ई विभाग ने गांवों के हैंडपंपों को सुधारा,,
Was this article helpful?
YesNo