CG कांकेर /चारामा:- विकास खंड के ग्राम खरथा में टॉप जोन क्लब के युवाओं एवं कर्मचारी संघ के मार्गदर्शन में नवोदय, एकलव्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।
अतिथि के आंसदी पर अंजोरसिंह नेताम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, शिवप्रसाद नेताम सेवानिवृत शिक्षक, केएल राणा शिक्षक, डीगेश्वर ध्रुव प्रधानाध्यपक, अवधेश साहू, रामेश्वर नेताम, दीपेंद्र जुर्री, गुलशन जुर्री की उपस्थिति में ज्ञान के देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
शुभारंभ के प्रथम दिवस के दिन 13 छात्र छात्राएं शामिल हुए। सभी छात्र छात्राओं को अतिथि एवं टॉप जोन के युवाओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत करते हुए सभी को पेन कॉपी वितरण किया।
युवाओं द्वारा जानकारी देते हुए कहा की निशुल्क कोचिंग क्लास से बच्चो को अच्छे शिक्षको के माध्यम से शिक्षा बारीकियां सीखने को मिलेगी। जिसे कही न कही बच्चो के मन में आने वाली दुविधाएं और असमंजस्य की स्थितियां समाप्त होगी।
हर बच्चा बचपन से ही सत्य का पहचान करना चाहता है। बिना मार्गदर्शक से भटक जातें है लेकिन आज युवाओं द्वारा ऐसे कार्य योजना बनाकर बच्चो को जीवन जीने की शैली का तरीका बताया जा रहा है। और आगे कहा कि ये अच्छी पहल है. इस पहल से गरीब छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी. यहां से तैयारी करने वाले छात्र बड़े बड़े पदों पर जाकर प्रदेश, गांव का नाम रोशन करेंगे। ऐसे में इस तरह के संस्थान की शुरुआत होने से बच्चो को एक बेहतर मौका मिलेगा. पहले यहां के छात्र शहर जाकर तैयारी करते हैं. यहीं पर कोचिंग सुविधा मिलने से अब छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र टकेश्वर साहू द्वारा विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।
इस अवसर पर टॉप जोन के युवा योगेंद्र नेताम, खेमलाल साहू, राकेश जुर्री, तरुण नाग, असवन कुंजाम, योगी जुर्री, गजेंद्र साहू, रूपेश साहू, तनुज नाग, भूपेंद्र नाग, बिरेंद्र बढ़ाई, सुजय निषाद आदि उपस्थित थे।