Monday, 23 December, 2024

कोटतरा में गोटुल भवन का उद्घाटन: आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया हुल्की कार्यक्रम

पंकज यदु चारामा – परसोदा मुड़ाक्षेत्र आश्रित ग्राम कोटतरा (केकतीपारा) में गोटुल भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज द्वारा हुल्की कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से बुढां डोकरा के बेटा नाती आंगापेन बालकुंवर पेन का सेवा अर्जी दी गई, जो आदिवासी परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मण्डावी ने शिरकत की। उनके साथ नरेंद्र यादव, प्रताप सलाम, कोटतरा की सरपंच ललीता बाई सेवता और कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

 

विधायक सावित्री मण्डावी ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज को अपनी सांस्कृतिक धरोहर बचाने और संजोने की बात कहीं। उन्होंने कहा की गोटुल भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का प्रतीक है। इसे आने वाली पीढ़ियों तक सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने ग्रामीणों को इस भवन के माध्यम से एकजुट रहने और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इन्हें भी पढ़े :  CG - CRIME...कांस्टेबल को चाकू मारकर पैसे लूटने वाले तीनों आरोपी अरेस्ट,कल ड्यूटी से घर लौट रहे DSF आरक्षक का रास्ता रोककर...

 

इस अवसर पर हुल्की नृत्य टीमों ने भी अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समारोह की रौनक बढ़ाई। बयानार, तुलतुली और श्रीगुहान की हुल्की नृत्य टीमों ने पारंपरिक धुनों पर मनमोहक नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में इन तीनों टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

इस आयोजन ने न केवल आदिवासी समाज की एकता और संस्कृति को उजागर किया, बल्कि सामूहिक सहयोग और परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …