नारायणपुर 16 मई 2025। नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र में सुरक्षा एवं जन सुविधा के लिए नए कैम्प की स्थापना की गई है,जिससे लोगों के बीच सुरक्षा भावना उत्पन्न किया जा सके,साथ जानता के लिए सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके, इस कड़ी में 38वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा दिनांक 15.05.25 को माड़ क्षेत्र के माओवादी प्रभावी क्षेत्र रायनार में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना, सामुदायिक विकास को बढ़ाना तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजना को स्थानीय जनता के बीच पहुंचाना हैं।
बताया गया कि बल द्वारा सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के अति संवेदनशील एवं अति पिछड़ा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कला-कौशल विकास और खेल-कूद जैसी आवश्यक सेवाएँ प्रदान करने तथा माओवादी पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा और भारत सरकार की माओवादी उन्मूलन नीति को साकार करते हुए एक और ऐतिहासिक कदम की ओर अग्रसर करते हुए उक्त कैम्प की स्थापना।
अनवर ईलाही, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (बैंगलुरु), संजीव रोलवा उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर), सिद्धार्थ कुमार कमाण्डेंट 38वीं वाहिनी, राजीव गुप्ता कमाण्डेंट 45वीं वाहिनी, मनोज बहुगुणा द्वितीय कमान, क्षेत्रीय मुख्यालय (बैंगलुरू), ज्ञान चन्द उप सेनानी 38वीं वाहिनी, राकेश कुमार सहा०सेनानी 38वीं वाहिनी एवं प्रशान्त देवांगन, डी०एस०पी० नक्सल सेल जिला-नारायणपुर की उपस्थिति में किया गया।

CG – नारायणपुर के माड़ क्षेत्र रायनार में नए कैंप की स्थापना,ITBP ने सुरक्षा और जन सुविधा के लिए स्थापित किए कैंप,कई अफसर रहे मौजूद…
Was this article helpful?
YesNo