कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की मुहिम बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इसी कड़ी में जिले के कोयलीबेडा विकासखण्ड के ग्राम जुनानवागावड़ेगांव तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नवागावड़ेगांव और घुमर में ग्राम सभा का आयोजन कर हर घर जल उत्सव मनाया गया और ग्रामों को प्रमाणीकरण किया गया।
कोयलीबेडा विकासखण्ड के ग्राम जुनानवागावड़ेगांव में हर घर जल उत्सव आयोजित कर ग्राम को प्रमाणीकरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने इस योजना को सुचारू रूप से सफलता पूर्वक चलाने को कहा ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। उनके द्वारा जल जीवन मिशन योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करते हुए साफ-सफाई रखने की जानकारी दी गई। साथ ही जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया गया।
नवागावड़ेगांव और घुमर बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम:-
अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नवागावड़ेगांव और घुमर में भी ग्रामसभा आयोजित कर हर घर जल उत्सव मनाया गया और प्रमाणीकरण किया गया। नवागावड़ेगांव और घुमर के ग्रामीणों में अपने घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचने से खुशी की लहर है। उनका कहना है कि गांव में एक-दो जगह नलकूप होने से पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। अब घरो-घरों शुद्ध पानी मिलने से नलकूप में पानी भरने लाईन लगाने से लेकर समय की बचत हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत ’’हर घर नल, हर घर जल’’ योजना संचालित की जा रही है, इसके लिए राज्य शासन और जिला प्रशासन को आभार प्रकट किए हैं।