Sunday, 22 December, 2024

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की मुहिम बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इसी कड़ी में जिले के कोयलीबेडा विकासखण्ड के ग्राम जुनानवागावड़ेगांव तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नवागावड़ेगांव और घुमर में ग्राम सभा का आयोजन कर हर घर जल उत्सव मनाया गया और ग्रामों को प्रमाणीकरण किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोयलीबेडा विकासखण्ड के ग्राम जुनानवागावड़ेगांव में हर घर जल उत्सव आयोजित कर ग्राम को प्रमाणीकरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने इस योजना को सुचारू रूप से सफलता पूर्वक चलाने को कहा ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। उनके द्वारा जल जीवन मिशन योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करते हुए साफ-सफाई रखने की जानकारी दी गई। साथ ही जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

इन्हें भी पढ़े :  भानुप्रतापपुर के दमकसा धान खरीदी केंद्र में बारदाने की मांग को लेकर किसानों का चक्का जाम

नवागावड़ेगांव और घुमर बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम:- 

अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नवागावड़ेगांव और घुमर में भी ग्रामसभा आयोजित कर हर घर जल उत्सव मनाया गया और प्रमाणीकरण किया गया। नवागावड़ेगांव और घुमर के ग्रामीणों में अपने घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचने से खुशी की लहर है। उनका कहना है कि गांव में एक-दो जगह नलकूप होने से पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। अब घरो-घरों शुद्ध पानी मिलने से नलकूप में पानी भरने लाईन लगाने से लेकर समय की बचत हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत ’’हर घर नल, हर घर जल’’ योजना संचालित की जा रही है, इसके लिए राज्य शासन और जिला प्रशासन को आभार प्रकट किए हैं।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

चारामा पुलिस की कार्यवाही,नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,

CG कांकेर /चारामा 20 दिसंबर :- घटना चारामा थाना क्षेत्र का है । जहां प्रार्थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *