चारामा 12 मार्च 2025। नवपदस्थ थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने नगरवासियों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि खुले में घूम रहे मवेशी हादसों की वजह बन सकते हैं, इसलिए सभी पशु मालिकों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
इसके अलावा, नेशनल हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को लेकर भी पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बुधवार रात थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को समझाइश दी कि वे हाईवे पर वाहन पार्क न करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
थाना प्रभारी ने कोरार चौक और नगर के मुख्य मार्गों पर खुद मौजूद रहकर सड़क पर घूम रहे मवेशियों को हटाने की पहल की। उनके चारामा थाना का कार्यभार संभालने के बाद से नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार गश्त और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि नगर में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
(रिपोर्ट: सूर्या नेवेंद्र, 9407772076)
