कांकेर छत्तीसगढ़। दीपावली की रात वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ कांकेर थाने में कथित मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार शाम कांकेर रेस्ट हाउस में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों के विरोध में 6 नवंबर को कांकेर में बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ कोतवाली थाने में मारपीट के विरोध में कांकेर जिला मुख्यालय में सभी पत्रकारों की एकजुटता देखने को मिली। सोमवार शाम 6 बजे कांकेर रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन का आयोजन 6 नवंबर, बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेट रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने दोपहर 12 बजे से होगा। बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने राज्य में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और इसे “पत्रकारिता पर हमला” करार दिया।
आयोजन के आयोजकों का कहना है कि बस्तर संभाग के सभी पत्रकारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होकर पत्रकारिता के हित में आवाज बुलंद करें। पत्रकारिता बचाओ आंदोलन का उद्देश्य राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के समर्थन में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बस्तर संभाग के पत्रकार साथी एकजुट होकर शामिल होंगे। इस आंदोलन के माध्यम से पत्रकारों ने राज्य में अपनी सुरक्षा के प्रति सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।