Monday, 23 December, 2024

वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट के विरोध में बस्तर संभाग के पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन, कांकेर जिला मुख्यालय में 6 नवंबर को पत्रकारों द्वारा “पत्रकारिता बचाओ आंदोलन” का आयोजन

कांकेर छत्तीसगढ़। दीपावली की रात वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ कांकेर थाने में कथित मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार शाम कांकेर रेस्ट हाउस में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों के विरोध में 6 नवंबर को कांकेर में बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ कोतवाली थाने में मारपीट के विरोध में कांकेर जिला मुख्यालय में सभी पत्रकारों की एकजुटता देखने को मिली। सोमवार शाम 6 बजे कांकेर रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन का आयोजन 6 नवंबर, बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेट रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने दोपहर 12 बजे से होगा। बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने राज्य में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और इसे “पत्रकारिता पर हमला” करार दिया।

इन्हें भी पढ़े :  CG - CRIME : दोस्त ही निकला हत्यारा,गंगरेल में मिले युवक के शव मामले पुलिस ने किया खुलासा,ये बनी मौत की वजह, आरोपी अरेस्ट...

आयोजन के आयोजकों का कहना है कि बस्तर संभाग के सभी पत्रकारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होकर पत्रकारिता के हित में आवाज बुलंद करें। पत्रकारिता बचाओ आंदोलन का उद्देश्य राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के समर्थन में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बस्तर संभाग के पत्रकार साथी एकजुट होकर शामिल होंगे। इस आंदोलन के माध्यम से पत्रकारों ने राज्य में अपनी सुरक्षा के प्रति सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

 

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …