कांकेर 2 नवंबर 2025:- जिले मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोकपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक भालू आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया। अचानक गांव में भालू को सामने देखकर ग्रामीण घबरा गए और अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। गांव में कुछ देर के लिए पूरा माहौल दहशत में बदल गया।
बताते चले कि गांव के कई लोगों ने सुरक्षित दूरी से भालू को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भालू गांव के रास्तों पर घूमता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी आसपास के जंगलों में भालू देखे गए हैं, लेकिन दिनदहाड़े गांव के बीच पहुंच जाना चिंताजनक है।
भालू के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और भालू की तलाश शुरू कर दी। टीम ने गांव के आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि भालू को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर लौटाया जा सके और किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे भालू के करीब जाने की कोशिश न करें, वीडियो बनाने या फोटो खींचने के लिए भीड़ न लगाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें। विभाग ने यह भी कहा कि वन्यजीवों का गांव में आना गर्मी, भोजन की कमी या प्राकृतिक आवास में बदलाव की वजह से हो सकता है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं।

कांकेर – अचानक गांव में दिखा भालू, गांव में मचा हड़कंप,वन विभाग सक्रिय
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।