CGकांकेर:- जिले के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने अपने सरल और सौम्य व्यक्तित्व का एक और उदाहरण पेश किया। उन्होंने ग्राम मुरडोंगरी में आयोजित “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम में भाग लिया और वहां बच्चों के साथ कबड्डी खेलकर उनकी खुशियों को दुगना कर दिया।
यह कार्यक्रम पद्मश्री अजय मंडावी द्वारा ग्रामीण विकास और समाज को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस दौरान कलेक्टर क्षीरसागर ने न केवल बच्चों से संवाद किया, बल्कि खुद मैदान में उतरकर उनके साथ कबड्डी खेली। खेल के दौरान उन्होंने अपनी हार को जानबूझकर स्वीकार कर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया।
समाज से जुड़ने की पहल:-
क्षीरसागर का यह कदम ग्रामीण समाज से जुड़ने और प्रशासनिक अधिकारी व जनता के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उनका सरल व्यवहार और बच्चों के साथ बिताया गया यह पल, ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
गांव वालों ने की सराहना:-
कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने कलेक्टर के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। लोगों का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी का ऐसा सौम्य और जनसहभागिता वाला रूप बहुत कम देखने को मिलता है।
इस कार्यक्रम ने न केवल गांव के बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि यह भी साबित किया कि एक अधिकारी का सादगी और सहजता भरा व्यवहार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।