Sunday, 22 December, 2024

कांकेर कलेक्टर ने दिखाया सादगी भरा नेतृत्व, बच्चों संग कबड्डी खेलकर बढ़ाया आत्मविश्वास

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CGकांकेर:- जिले के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने अपने सरल और सौम्य व्यक्तित्व का एक और उदाहरण पेश किया। उन्होंने ग्राम मुरडोंगरी में आयोजित “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम में भाग लिया और वहां बच्चों के साथ कबड्डी खेलकर उनकी खुशियों को दुगना कर दिया।

यह कार्यक्रम पद्मश्री अजय मंडावी द्वारा ग्रामीण विकास और समाज को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस दौरान कलेक्टर क्षीरसागर ने न केवल बच्चों से संवाद किया, बल्कि खुद मैदान में उतरकर उनके साथ कबड्डी खेली। खेल के दौरान उन्होंने अपनी हार को जानबूझकर स्वीकार कर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया।

समाज से जुड़ने की पहल:- 

क्षीरसागर का यह कदम ग्रामीण समाज से जुड़ने और प्रशासनिक अधिकारी व जनता के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उनका सरल व्यवहार और बच्चों के साथ बिताया गया यह पल, ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

इन्हें भी पढ़े :  CG - रायपुर दक्षिण उपचुनाव : छठवे राउंड के गिनती के बाद BJP को मिली इतनी बढ़त, कांग्रेस चल रही है पीछे, देखिए पूरा अपडेट...

गांव वालों ने की सराहना:- 

कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने कलेक्टर के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। लोगों का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी का ऐसा सौम्य और जनसहभागिता वाला रूप बहुत कम देखने को मिलता है।

इस कार्यक्रम ने न केवल गांव के बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि यह भी साबित किया कि एक अधिकारी का सादगी और सहजता भरा व्यवहार समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *