उत्तर बस्तर कांकेर, 05 मार्च 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्मिलन सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के सभी 13 निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती किरण नरेटी और श्रीमती झरना धु्रव ने नामांकन फॉर्म भरा, जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा किए गए वोट के आधार पर श्रीमती किरण को 10 और श्रीमती झरना को 03 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार श्रीमती किरण नरेटी को बहुमत के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित मानते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु श्रीमती ताराबती ठाकुर और श्रीमती सुलोचना मेश्राम ने नामांकन फॉर्म भरा था। वोटिंग के उपरांत श्रीमती ताराबती को 09 और श्रीमती सुलोचना को 04 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार बहुमत के आधार पर उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती ताराबती ठाकुर को निर्वाचित कर उन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया। उक्त निर्वाचन प्रक्रिया जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा तथा सहायक पीठासीन अधिकारी एवं उप संचालक पंचायत कमल सिदार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
