चारामा 14. जुलाई 2025:– सोमवार को नेशनल हाइवे 30 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक अधेड़ व्यक्ति सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना चारामा थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल व्यक्ति को चारामा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल की पहचान केशकाल के ग्राम सलना निवासी साधुराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दुर्घटना ब्रेकिंग :- नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, बाइक खड़ी ट्रक से जा टकराया,अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Was this article helpful?
YesNo