कांकेर 11 जून 2025:- नेशनल हाइवे 30 पर करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। कांकेर से धमतरी की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक करीब 40 फीट तक डिवाइडर को तोड़ती चली गई।
हादसे में डिवाइडर के बड़े हिस्से सड़क पर बिखर गए, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने वेडिंग मशीन की मदद से टूटे हिस्सों को काटकर सड़क से हटाया। तकरीबन रात के 9:30 बजे तक रास्ता बंद रहा।
बताया जा रहा है कि ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी, जो हादसे के बाद सड़क के एक तरफ पूरी तरह बिखर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण मचांदूर गांव के पास हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रकों की तेज रफ्तार और सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त निगरानी की मांग की है।

नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने 40 फीट डिवाइडर तोड़ा, चालक फरार, बड़ा हादसा टला
Was this article helpful?
YesNo