कांकेर 15 नवंबर 2025:- चारामा में आज आदिवासी समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत चारामा स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें समाज के लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे। जयंती में बड़ी समाज के लोग उपस्थित रहे।
बताते चले कि कार्यक्रम के बाद आदिवासी समाज ने दरगाहन–बिसामुंडा चौक से रैली निकाली, जो कोरार चौक तक पहुंची। नेशनल हाईवे पर समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी लंबित मांगों को शासन-प्रशासन के सामने रखा। समाज ने कहा कि संविधान की पाँचवीं अनुसूची राज्यपाल को विशेष अधिकार देती है, इसलिए इन अधिकारों का उपयोग कर बस्तर में शांति और सुशासन स्थापित करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।
समाज ने जनजातीय सलाहकार परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार, जिला स्वशासी परिषद का गठन, आदिवासी जमीन की बिक्री रोकने के लिए आंध्र प्रदेश भू हस्तांतरण विनियम 1970 जैसी व्यवस्था लागू करने, भू-माफिया नियंत्रण के लिए विशेष अधिनियम, TSP राशि के लिए उचित कानून, पेसा कानून का नोडल विभाग आदिवासी विकास विभाग को बनाने, तेंदूपत्ता-बांस और गौण खनिजों की बिक्री के अधिकार ग्राम सभा को देने, सलवा जुडुम विस्थापितों के पुनर्वास, अबूझमाड़ में गैर-आदिवासियों के प्रवेश पर रोक और पाँचवीं अनुसूची क्षेत्र के विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
इसके साथ ही अनुसूचित क्षेत्रों में रेत की तरह सभी गौण खनिजों की बिक्री का अधिकार ग्राम सभा को देने की मांग, समाज ने शासकीय कंपनियों के निजीकरण पर रोक, ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया पर रोक, UCC से आदिवासी समुदाय को मुक्त रखने, फर्जी भूमि खरीदी-बिक्री को रद्द करने और फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। खनन और औद्योगिक परियोजनाओं में 25 प्रतिशत लाभांश पंचायतों को देने, ग्राम सभा को कार्य एजेंसी का दर्जा देने, सचिव की नियुक्ति गाँव से करने और आर्थिक मदों जैसे TSP, DMF और CAMPA की राशि सीधे ग्राम सभा को देने की भी मांग उठाई गई।
वही गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम ने कहा कि समाज ने बार-बार अपनी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखा है, परंतु संतोषजनक समाधान नहीं मिला है।
गोडवाना समन्वय समिति के ब्लाक अध्यक्ष विजय मंडावी ने भूमि विवाद, फर्जी एफआईआर और आदिवासी समाज को न्यायालयिक अधिकार देने की मांग रखी। विधायक सावित्री मंडावी ने भी समाज द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की।
समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और बस्तर बंद का आवाहन भी किया जाएगा।
इस दौरान गौतम कुंजाम सर्व आदिवासी समाज ब्लाक चारामा, श्रवण दर्रो, विजय ठाकुर संरक्षक गोडवाना समाज ब्लाक चारामा, देवाराम ठाकुर अध्यक्ष हल्बा समाज, क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी,नम्मू नेताम ब्लाक अध्यक्ष ध्रूव गोड समाज, हीरा कोला कार्यकारी अध्यक्ष गोंड़वाना समाज, रोहित नेताम, अकबर कोर्राम प्रदेश अध्यक्ष, विनोद नागवंशी प्रदेश महासचिव, रैन सिंग कांगे, किशोर नेताम, ललित गोटी, रवि लाल नायक सहित सैकड़ों संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।




Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
