चारामा, 25 अप्रैल 2025 – ब्लॉक चारामा के सरपंच संघ का चुनाव आज जनपद पंचायत चारामा के सभा कक्ष में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैना ध्रुव ग्राम पंचायत किलेपार से विजयी रहीं।
अध्यक्ष पद के लिए मैना ध्रुव को 21 वोट मिले, वहीं घनश्याम जुर्री को 18 वोट प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों में राजकुमार सेवता को 11 वोट और लता मांडवी को 3 वोट मिले। मैना ध्रुव ने करीबी मुकाबले में जीत हासिल की।
अन्य पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ। जयप्रकाश गावड़े, सरपंच ग्राम पंचायत आंवरी को उपाध्यक्ष और नोतन भोयर को सचिव नियुक्त किया गया। संघ के संरक्षक के रूप में रवि लाल को चुना गया।
चुनाव के बाद अध्यक्ष बनीं मैना ध्रुव ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि वे मेहनत और लगन से काम करेंगी। उपाध्यक्ष जयप्रकाश गावड़े ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सहयोगियों और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में पूरी मेहनत करें।

ब्लॉक चारामा में सरपंच संघ का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बनी मैना ध्रुव तो उपाध्यक्ष जयप्रकाश गावड़े,,
Was this article helpful?
YesNo