धमतरी 30 जून 2025। धमतरी में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई हुई है,कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज,राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 26 हाईवा वाहन को पकड़ा है,जब्त किए गए सभी 26 हाईवा रूद्री स्थित कलेक्टोरेट परिसर में लाकर अभिरक्षा में रखे गए हैं, बताया जा रहा है कि आज सुबह भोयना, मथुराडीह और जंवरगांव मार्ग पर बरसात के मौसम का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी जिसने बाद बरसते पानी के बीच प्रशासन के स्क्वाड टीम ने तीनों मार्गों पर जांच अभियान शुरू किया।
इस दौरान 18 हाईवा बिना वैध पिटपास के रेत परिवहन करते पाए गए, वहीं 8 हाईवा ओवरलोड रेत परिवहन करते पकड़ाए,सड़क पर अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई होते देख अन्य वाहनों की भी लम्बी लाईन लगी, जिसे पुलिस बल के माध्यम से हटाया गया और यातायात सुगम किया गया,जब्त किए गए सभी हाईवा मौके से कलेक्टोरेट परिसर लाए गए और प्रशासन की अभिरक्षा में रखे गए,बीते 24 घंटे से जारी लगातार बारिश बावजूद अवैध रेत परिवहन पर की गई यह कार्रवाई जिले में नियम विरूद्ध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंसा की नीति को दर्शाती है।
*कलेक्टर का सख्त संदेशः*
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर कठोरतम और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि “प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ रेत माफियाओं पर शिकंजा कसना नहीं, बल्कि जिले में कानून का राज स्थापित करना है,“ यह कार्रवाई धमतरी में खनिज कानूनों के क्रियान्वयन की दृढ़ता को दर्शाती है, कलेक्टर ने यह भी कहा है कि अवैध रेत परिवहन, अवैध भंडारण और अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेगी, इस संयुक्त अभियान में तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, नायब तहसीलदार जितेंद्र डहरे, पटवारी विनोद पटेल, एएसआई रमेश साहू सहित पुलिस विभाग के 14 अन्य जवान शामिल रहे।

CG – बरसते पानी में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,26 हाईवा पकड़ाए.. कलेक्टर का संदेश – रेत का अवैध कारोबार बंद होने तक जारी रहेगी कर्रवाई…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।