चारामा— प्रधानमंत्री आवास योजना के दुसरे चरण मे आवास के हितग्रहियो को आवास मे लगने वाले दस्तावेजो के साथ ही जाती प्रमाण पत्र को भी अनिवार्य कर दिया गया है जिससे आवास हितग्रहियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। जिसे ध्यान मे रखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना मे जाती प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करने की मांग शासन से की है श्री देवांगन ने कहा की प्रधानमंत्री आवास के लिए आवश्यक दस्तावेजो मे जमीन,आधार कार्ड,बैंक खाता,राशन कार्ड प्रयाप्त है स्थाई जाती प्रमाण पत्र के आभाव मे गरीब हितग्राही प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो जायेगें आवास दस्तावेज मे जाती प्रमाण पत्र से हितग्रही भ्रमित हो रहे है उन्हे जाती प्रमाण पत्र बनाने आफिसो के चक्कर काटने पड रहे है। खासकर गरीब महिला हितग्राहीयो को ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड रहा है इसलिए शासन से निवेदन है। की प्रधानमंत्री आवास योजना मे हितग्रहियो को लगने वाले दस्तावेजो मे जाती प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म की जाये ताकि हितग्राही सुगमता से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सके और वह वंचित ना हो (फोटो- नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन)
Suggested for you
रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर
कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …
जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास
कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …