रायपुर 11 नवंबर:- राजधानी रायपुर में कैश से भरी कार को पकड़ा गया है,नोटो की गिनती करने पर पता चला कि कार में 27 लाख 10 हजार कैश रखा हुआ मिला है, बताया जा रहा है कि आगामी उपचुनाव के मद्देनजर उपचुनाव दक्षिण विधानसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती भाटा गांव में एस.एस.टी.पॉइंट लगाई गई है। वहीं आज एसएसटी पॉइंट भाटा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोक कर समक्ष गवाहन व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई, इस दौरान कार सवार व्यक्ति के कब्जे में एक काला रंग का बैग को बारीकी से चेक करने पर बैग में नगदी रकम कुल 27,10,000 रुपए (27 लाख 10000 रुपए)रखा मिला।उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया,आचार संहिता होने से उक्त रकम को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई है।
Suggested for you
चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
CG कांकेर/चारामा:– पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …
CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका
बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …