रायपुर 11 नवंबर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर दक्षिण में रोड शो करेंगे,इस दौरान सीएम साय रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशीसुनील सोनी के लिए वोट मांगेंगे,जानकारी के मुताबिक सीएम साय का रोड शो रायपुर के दोपहर 2 बजे से शुरु होगा इस रायपुर दक्षिण के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शाम को साढ़े पांच बजे समाप्त होगा इस दौरान रोड शो में मुख्यमंत्री संग सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई मंत्री शामिल रहेंगे।
गौरतलब है कि रायपुर में दक्षिण विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर पहुंच गई है, जहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे सामने आयेंगे,वहीं आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा, लिहाजा अंतिम चरण के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच पहुंचकर अपने अपने प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे,वहीं चुनाव थमने से पहले आज सीएम साय आज रोड शो करेंगे।
बता दे कि दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके बाद 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम आयेगा, दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है,भाजपा ने जहां पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से युवा नेता आकाश शर्मा मैदान में है, अब ये देखना होगा कि नतीजा सामने आने के बाद दक्षिण का बागडोर किसके हाथ में होगी।