धमतरी 24 मार्च 2025। किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा द्वारा समस्त नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, जनपद पंचायत सदस्य सिरधन सोम, सरपंच ग्राम पंचायत बेलर बाहरा नरेश कुमार मांझी, सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही श्रीमती ज्योति सोम, उप सरपंच ग्राम पंचायत मेचका परमात्मा कुंजाम, उप सरपंच नवागांव कमलेश कुमार मरकाम।
उप सरपंच ठेनही रुपेश्वर नाग, नव निर्वाचित वार्ड पंच डीके यादव,भुनेश्वरी ध्रुव, प्रमिला ओटी, रूपेश नेताम, जितेंद्र बोरझा, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, दौलत नेताम, लक्ष्मीन बाई सहित ऋषि ओटी,
पंचू राम ओटी, कृपा राम ध्रुव, रघुवर साय ओटी, शीतल भंडारी, दयाराम ओटी, गजेन्द्र नेताम , लक्ष्मी नारायण, मंगतूराम, रविन्द्र मरकाम, संतोषी बाई, उपासिन बाई, भानुमति नाग, सुमित्रा बाई, सावित्री शांडिल्य, ब्रह्मा देव शांडिल्य, खिलेश ध्रुव, गौतम ध्रुव, उदय लाल, खाम सिंग मांझी, पांचों बाई, कालेंद्री बाई सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान नरेश कुमार मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति द्वारा अभिनन्दन पत्र का वाचन कर क्षेत्र के समस्याओं को अवगत करवाया गया, सिरधन सोम जनपद सदस्य एवं सचिव किसान संघर्ष समिति द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर और साथ ही साथ लीलांज में विद्युतीकरण, बोईर गांव, दौड़ पंडरीपानी, भीरागांव, बरपदर तक पक्की सड़क , ग्राम पंचायत ठेनही, बेलर बाहरा, नवागांव तक नहर नाली का विस्तार हेतु निवेदन किया गया, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए भरपूर कोशिश करेंगे साथ आप लोगों के सभी मांगो पर जिला स्तर के अधिकारी के साथ बातचीत कर रणनीति के तहत कार्य करने की बात कही गई।
MORNING NEWS : किसान संघर्ष समिति ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने कहा..
Was this article helpful?
YesNo