Monday, 23 December, 2024

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रेरक आयोजन: छात्र-छात्राओं को मिला जीवन मूल्यों का संदेश

CG कांकेर/चारामा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी का 300 जन्म शताब्दी मनाया गया ।इस अवसर पर सत्यनारायण जैन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे साथ ही निर्मला नेताम अहिल्यादेवी होलकर जन्म शताब्दी आयोजन समिति उत्तर बस्तर कांकेर तथा मीना साहू सदस्य कांकेर कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सत्यनारायण जैन जी ने विभिन्न उदाहरण के माध्यम से लोकमाता अहिल्यादेवी के बारे में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में प्रेरक व्याख्यान दिया । क्रमशः निर्मला नेताम ने अपने उद्बोधन में लोकमाता अहिल्या देवी के बारे में जानकारी देते हुए उनके जीवन से जुड़े विभिन्न घटनाओं को विस्तार पूर्वक रखते हुए प्रभावशाली ढंग से व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्राचार्य हिमालय सिंह गंगराले जी ने अपने उद्बोधन में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शहीदों एवं वीरांगनाओं के जीवनी एवं कार्यों के बारे मे जोर दिया तथा उनके आदर्शों को अपनाकर जीवन में अच्छे नागरिक गुनो को अपना कर एक अच्छा इंसान बनकर देश एवं समाज सेवा करने की बात कही गई ।कार्यक्रम पर संचालन विजय राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में के शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष हरदेव बागमरिया ,व्याख्याता राजेश को, रोहिणी तिवारी, कमलेश चंद्र सिंहसार ,लखन ठाकुर ,अमित सक्सेना, टोमनलाल तारमेंद्र ,राजेश महावीर ,सष्मिता शर्मा, श्वेता रानी लाल, अभिजीत सरकार, मिनती सरकार, रेखा रावत साहु, तरुणा प्रधान, संगीता कोसरिया, मोनिका खत्री, पूजा वैष्णव, हेमंत कोरटिया एवं हेमकुमार देवांगन ,संतोष निषाद ,विकास ठाकुर तथा संस्था के समस्त छात्र-छात्राएं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  MORNING NEWS : नवंबर माह में ठंड ने दी दस्तक,बढ़ते दिनों के साथ तापमान में आई गिरावट,इस जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड,लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का ले रहे सहारा,पर्यटकों की भी बढ़ी संख्या...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *