कांकेर 20/05/2025:- ग्राम लखनपुरी में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर 2025 में विकासखंड चारामा अंतर्गत संचालित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावासों में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हा हाईस्कूल मुख्य परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का माननीय सांसद महोदय भोजराज नाग जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और छात्रों को जीवन मे और ऊंची सफलता प्राप्त करने के लिये हौसला अफजाई किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी जी, आदिवासी विकास कांकेर के सहायक आयुक्त महोदय सुश्री जया मनु एवँ मंडल संयोजक कपिल भट्ट उपस्थित रहे।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों में बालक छात्रावास pandripani से छात्र राहुल कुमार 88.1%, संदीप कुमार 87.6%, नमन कुमार 86.5%, यश कुमार 85.6%। बालक छात्रावास कोटतरा से अरुण Bhurya 86.6%। बालक छात्रावास चारामा से चंदन कुमार 86%। कन्या छात्रावास कुर्रूटोला से कुमारी नम्रता मंडावी 86%। बालक छात्रावास परसोदा से विवेक कुमार Arkara 82%है। बालक छात्रावास kottara से छात्र वरुण bhuraya को नक्सल पीड़ित क्षेत्र Sarandi अंतागढ़ से 73.5% प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मति किरण नरेटी, जनपद अध्यक्ष मति जागेश्वरी भास्कर द्वारा भी मंच से छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

छात्रावास के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, सांसद ने दिए प्रशस्ति पत्र,
Was this article helpful?
YesNo